जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे , पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी के निर्देश पर सरगीपाल पंचायत के पंच श्री मनीराम नाग एवं पंच सोमधर नाग ने सयुंक्त प्रेस विज्ञपति जारी कर सरगीपाल पंचायत के पूर्व सरपंच समूह जो भाजपा पार्टी समर्पित है,
व तात्कालीन जिम्मेदार अधिकारी समेत पंचायत सचिव के ऊपर तथ्यों के साथ लगभग 25 – 30 लाख रूपए फर्जी विकास कार्य योजना बना कर जनता के पैसो को डकार गए थे।
यह भी देखें – 24 घंटे के अंदर इंजीनियरिंग छात्र समेत 5 लोगों ने आत्महत्या की
किन्तु भ्रष्टाचार का पोल जनता के सामने जिला प्रशासन के सामने सबूतों के साथ बल पूर्वक खोल कर मामले की शक्त से शक्त कार्यवाही कि मांग व निवेदन किया गया था। और तो और बस्तर पुलिस द्वारा मामले में पुलिस हस्तेक्षप का भी मांग किया गया था।
जिसके बाद बस्तर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदकों का बयान दर्ज किया। गाँव वालो की गवाही के तहत ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया था । जिसके तहत बस्तर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा
यह भी देखें – स्कूटी का स्टैंड खुला होने से हुआ हादसा, मां-बेटे की दर्दनाक मौत
02/03/2021 को सरकारी पत्र जारी कर मांगो पे कार्यवाही शुरु कर जानकारी दिए। विभाग जल्द से जल्द कार्यवाही कर सम्बंधित अधिकारियों से एवं तात्कालीन पंचायत सचिव से रिकवरी कि कार्यवाही पंचायत अधिनियम का पालन करते हुए किया जाए।