कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आगे बढाने, संगठन और सरकार की गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने एवं भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत को देशहित में रोकने के लिए
#छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी # प्रदेश आईटी सेल प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमे मुझे # प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। में दिल से आभार व्यक्त करता हु, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी,
यह भी देखें – दुर्ग: बठेना में 1 ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी
विधायक देवेन्द्र यादव जी,महासचिव आईटी सेल मनीष श्रीवास्तव जी।साथ ही मुझे जिसने इस काबिल समझा बड़े #भैय्याजयवर्धनबिस्सा जी प्रदेश अध्यक्ष आईटीसेल का में दिल से धन्यवाद करता हु ।उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि,में इस पद का सही तरीके से निर्वहन करूँगा ।ओर काँग्रेस की रीति नीति को आगे बढ़ाऊंगा।