रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर आज सुबह हादसा हो गया। हादसे में क्लीनर दोनों ट्रकों के बीच फंस गया। जिसे 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौजूद रही। जानकारी के अनुसार धरसीवां थाना इलाके में बीती देर रात सड़क पर खड़े ट्रेलर को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी देखें – आज ‘भारत बंद’ देश के कई हिस्सों में रेल और सड़क परिवहन रहेगा प्रभावित, कांग्रेस ने दिया समर्थन
हादसे में क्लीनर ट्रक में ही फंस गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद क्लीनर को बाहर निकाला।
इसके बाद क्लीनर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में चालक के मामूली चोटें आई हैं। सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। धरसींवा पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।