सिंगरौली। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला उर्ती क्षेत्र के एकपई के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 साल के मासूम को कुचल दिया। जहां बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर ही शव रख हंगामा शुरू कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैढ़न थाना पुलिस परिजनों सहित ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया।
यह भी देखें – 24 घंटे के अंदर इंजीनियरिंग छात्र समेत 5 लोगों ने आत्महत्या की
इस दौरान बच्चे को मृत अवस्था में देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। दरअसल रेत से लदे ट्रक अपने ट्रिप को बढ़ाने के लिए तेज गति से चलते है आज सुबह सिंगल रोड होने के बाद भी रेत से लदा वाहन तेज स्पीड से जा रहा था। जहां सुबह गाव में सड़क किनारे जा रहा राहुल जयसवाल नाम एक किशोर ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई । घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को समझाइश देते हुए एक लाख रूपये की सहायता राशि देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।