भोपाल। देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश सरकार ने बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: बंद, बंद, बंद, शराब दुकान बंद… कलेक्टर ने जारी किया आदेश, शराब दुकानें 29 मार्च को रहेंगी बंद
बता दें कि इससे पहले सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। इसके बाद प्रशासन ने आज बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में कल 1502 नए मरीज मिले थे,
यह भी देखें – टोटल लॉकडाउन: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां 26 मार्च से 4 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
सख्ती के बाद भी प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। कल राजधानी भोपाल में 362 नए मामले आए हैं, इंदौर में भी 387 नए केस दर्ज हुए है, प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बुराहनपुर में 1-1 मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 9292 हो गई है।