दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार में देर रात विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की जन्मदिन की पार्टी में गोलीबारी हो गई, जिसमें विधायक प्रतिनिधि समेत एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों युवकों की मौत की जांच शुरू कर दी है। नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बनवार में भाजपा विधायक के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी।
यह भी देखें – दुर्ग: बठेना में 1 ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी
इसमें विधायक प्रतिनिधि अरविंद जैन तथा मोनू उर्फ योगेंद्र सिंह राजपूत के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने बंदूक निकाल कर गोलियां चलानी शुरू कर दी, इससे दोनों तरफ से एक-एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
लेकिन पूरे मामले में दमोह पुलिस सवालों के घेरे में है, आखिर कभी जिला बदर रहा, हिट लिस्ट में शामिल आरोपी अरविंद जैन विधायक प्रतिनिधि कैसे बना? बहरहाल इस मामले में दमोह पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।