रमेश जारकीहोली कर्नाटक में भाजपा के मंत्री थे जिन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा दिया. उन पर आरोप था कि उन्होंने नौकरी के बदले एक महिला का यौन शोषण किया है. जिसे लेकर एक सामजिक कार्यकर्ता ने एक सीडी जारी की थी. इसके बाद से ही कर्नाटक की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है.
महिला द्वारा जारी की गई इस वीडियो के बाद राज्य के गृहमंत्री बोम्मई ने कहा है ”उन्हें शिकायत दर्ज करने दीजिए, हम कानून के हिसाब से एक्शन लेंगे. SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) मामले की जांच करेगी, मैंने पुलिस को निर्देश दे दिए हैं कि महिला और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.
यह भी देखें – सेना के जवान ने महिला के साथ किया बलात्कार, हुआ गिरफ्तार
वहीं अब पीड़िता ने कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखी है. पीड़िता ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं अदालत से अनुरोध करती हूं कि वह इस मामले को उठाए और राज्य सरकार को निर्देश दे कि वह मुझे सुरक्षा मुहैया कराएं. साथ ही पीड़िता ने जांच पर भी निगरानी बनाए रखने की अपील की है.
पीड़िता ने रमेश जारकीहोली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे उनसे जान का खतरा भी है. वहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके परिवार को बयान देने के लिए मजबूर किया गया. पीड़िता ने लिखा कि मैं रेप विक्टिम, जिसने कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के खिलाफ धारा 354, 506, 504, 376 (c), 417 के तहत बैंगलोर के कब्बन पार्क स्थित एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर 30/2021 दर्ज करवाई है.
यह भी देखें – सात महीने पहले सील की गई शराब दुकान से फिर मिले भरी मात्रा में शराब
चिट्ठी में आगे लिखा है कि पूर्व मंत्री रमेश अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. वो मुझे सार्वजनिक रूप से धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने लिखा कि मैं पहले ही अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका व्यक्त कर चुकी हूं. पीड़िता ने लिखा कि पूर्व मंत्री द्वारा मुझे और मेरे माता-पिता को लगातार धमकियां दी जा रही हैं.
मुझे और मेरे परिवार को खतरा देखते हुए मैं मैंने एसआईटी से निवेदन किया कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. लेकिन मेरी आशंका के बावजूद भी मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गयी है. चिट्ठी में पीड़िता ने पूर्ण रूप से अपने और अपने परिवार की चिंता व्यक्त करते हुए चीफ जस्टिस से ना सिर्फ न्याय की गुहार लगाई है, बल्कि वो बार बार सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कर रही है.
यह भी देखें – STAR NEWS परिवार की ओर से प्रदेशवासियों को महापर्व होली की हार्दिक बधाई…
वहीं सेक्स सीडी के आरोपों में घिरे मंत्री रमेश जारकीहोली के इस्तीफे के बाद सियासी खलबली जारी है. रमेश के खिलाफ नौकरी के बदले महिला के यौन शोषण के आरोप हैं. वहीं कर्नाटक में उठे इस बवंडर में बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडल से मामले को लेकर कई ट्वीट किये गए जिसमें कांग्रेस पर कई आरोप लगते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की गयी है.