जम्मू कश्मीर के सोपोर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। व्यापारी से वसूली के मामले में पुलिस ने भाजपा पंच समेत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
भाजपा पंच ने पूछताछ के दौरान खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार भी कर लिया और पूरी घटना के बारे में भी विस्तार से बताया। भाजपा पंच के मुताबिक पूरी तैयारी के तहत एक व्यापारी से वसूली का प्लान बनाया गया था।
बीजेपी पंच पर लगा वसूली करने का आरोप
इस घटना के बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस को तब जानकारी मिली जब पंजीपोरा के मुदस्सिर अहमद शेख ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि मुदस्सिर के सास-ससुर के घर पर कुछ अनजान लोगों ने दस्तक दी थी।
यह भी देखें – पूरे देश में एक बार फिर लगाया जा सकता है लॉकडाउन? PM मोदी ने रात 8 बजे बुलाई अहम बैठक, ले सकते है बड़े फैसले…
सभी साथ में हथियार लेकर आए थे और उन्होंने नदिहाल जाने की बात कही थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन अनजान लोगों ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए थे और उन्हें किसी भी तरह की शिकायत करने से भी मना कर दिया था।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
जब इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तब घटना के तार बीजेपी पंच मेहराजुद्दीन राथर से जुड़ते देखे गए। इसके बाद पुलिस ने जब मेहराजुद्दीन राथर से सवाल-जवाब किए।
तब इस केस से पर्दा भी उठ गया और कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आईं। बीजेपी पंच ने ना सिर्फ अपने अपराध को स्वीकार किया बल्कि इस अपराध में शामिल अपने दूसरे साथियों का भी नाम बता दिया।
यह भी देखें – CG : नाबालिग बेटी को कॉल में बात करते देख शराबी पिता की बिगड़ी नियत, किया ये घिनौना काम
जानकारी के मुताबिक वसूली वाली घटना में बीजेपी पंच के अलावा बशीर अहमद लोन, मोहम्मद दिलावर ख्वाजा और मोहम्मद सलीम वानी भी शामिल थे। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब मोहम्मद सलीम फरार बताया गया।
नकली हथियार का हुआ इस्तेमाल
पुलिस की अब तक की जांच से ये साफ हो गया है कि बीजेपी पंच मेहराजुद्दीन और मोहम्मद सलीम ने लोन ट्रेडर्स से वसूली करने की प्लानिंग की थी।
वहीं इस वसूली में बशीर अहमद लोन की तरफ से मेहराजुद्दीन और मोहम्मद सलीम को नकली हथियार दिए गए थे जिसके दम पर ही मुदस्सिर के सास-ससुर के घर पर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और फरार मोहम्मद सलीम की भी तलाश जारी है।