चंदूलाल हॉस्पिटल नेहरू नगर में मरीज के परिजनों के द्वारा किसी बात को लेकर हल्ला कर आईसीयू में घुसकर डॉक्टरों से विवाद किया जा रहा था जिस पर पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर एएसपी श्री संजय कुमार ध्रुव अपने दल बल के साथ वहां पहुंच कर मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर सुलझाया
और हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ, डॉक्टर्स का कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संकट कालीन घड़ी में भी आप इस माहौल में 24 घंटे अपनी ड्यूटी बड़े धैर्य से दे रहे हैं। कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि मरीजों के मौत हो जाती हैं।
यह भी देखें – रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
जिसमें डॉक्टर्स नर्स एवं स्टाफ के साथ बदतमीजी की जाती है उसके बाद भी वह भगवान की भांति सब की रक्षा करते हैं यह कहते हुए ताली बजाकर हौसला अफजाई किया गया।
आज शाम को फ़्लैग मार्च के दौरान डॉक्टर चंदूलाल चन्द्राकर मेमोरीयल अस्पताल नेहरू नगर के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य अमले का दुर्ग पुलिस द्वारा ताली बजाकर सम्मान किया गया। इस कोरोना महामारी काल में उनके द्वारा की जा रही सेवा एवं कार्य की सराहना की गई।