भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, आज सीएम शिवराज ने प्रतिमा के समक्ष स्वास्थ्य आग्रह किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी देखें – बेटी ने गैर मर्द के साथ माँ को रंगरेलियां मनाते देखा तो मासूम की हत्या कर कुंए में फेंका शव
सीएम शिवराज ने कहा है कि कई जिलों से प्रदेश में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाने के सुझाव आए हैं। लोगों के सुझाव पर चर्चा कि जाएगी, जिसके बाद शनिवार, रविवार लॉकडाउन का निर्णय लेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 3398 नए कोरोना मरीज मिले थे।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया सुचना, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 अप्रैल और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मई से
इसके बाद मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 10 हज़ार 249 मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हुई। मध्यप्रदेश में अब तक 4055 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कल 2064 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 83 हजार 540 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 654 है। इंदौर में आज 788, भोपाल में 549 नए कोरोना मरीज मिले थे।