
रायसेन। जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र के विजनई गांव में हुई एक दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है, इन बच्चों की मौत तालाब में डूबने के कारण हुई है। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे मछली पकड़ने गए थे। ये बच्चें आपस में दोस्त थे लो कि एक साथ तालाब में गए थे, इस घटना से तीन घरों के चिराग बुझ गए हैं, दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी देखें – कोतवाली थाने के पीछे मंदिर परिसर में हाथ बंधे हुए लटका मिला आरक्षक का शव
आईबीसी24 आप सभी परिजनों से अपील करता है कि संकट के दौर से गुजर रहे देश में आप सभी अपने बच्चों पर ध्यान रखें उन्हे अपनी नजरों के सामने रखें, घर पर रखें जिससे उनके स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का सुनिश्चित हो सके।
