Star News

उम्मीदवार ने वोटरों के लिए बनवाई 2 क्विंटल जलेबी, 1 हजार समोसे, 10 गिरफ्तार

add

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में जीतने के लिए उम्मीदवार मिठाई का सहारा ले रहे हैं। अमरोहा में एक हफ्ते पहले 100 किलो रसगुल्ले जब्त होने के बाद अब उन्नाव में पुलिस ने दो क्विंटल जलेबी और एक हजार से अधिक समोसे जब्त किए हैं।

ये जलेबी और समोसे वोटरों को लुभाने के मकसद से प्रधान पद के प्रत्याशी राजू मौर्य के घर बनवाए जा रहे थे। दरअसल , हसनगंज के सीओ आरके शुक्ला ने बताया कि गांव पिछवाड़ा में प्रधान पद उम्मीदवार राजू मौर्या ने कोरोना प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना लोगों की भीड़ इकट्ठा कर ली थी।

आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव में पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तरफ से किसी भी तरह की अनियमितता न होने देने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस रखी है।

यह भी देखें – मछली पकड़ने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत

शनिवार को हसनपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव पिछवाड़ा में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार राजू मौर्य की ओर से वोटरों को लुभाने के मकसद से अपने घर पर बड़ी मात्रा में जलेबी और समोसे बनवाए जा रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सूचना को सही पाया। मौके से 200 किलो जलेबी , 1050 समोसे के अलावा मैदा , धी जैसी कच्ची सामग्री , भट्टी , सिलेंडर को जब्त किया गया। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी देखें – कोतवाली थाने के पीछे मंदिर परिसर में हाथ बंधे हुए लटका मिला आरक्षक का शव

करीब एक हफ्ते पहले , अमरोहा जिले के रुखालु गांव में ग्राम प्रधान के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे चंद्रसेन की ओर से भी वोटरों में रसगुल्ले बांटने की कोशिश की गई थी।

तब चंद्रसेन के घर से पॉलिथिन की थैलियों में करीब 100 किलो रसगुल्ले जब्त किए गए थे। साथ ही मौके से चंद्रसेन की पत्नी के भाई सोहनवीर को गिरफ्तार किया गया था।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart