Star News

कोरोना से हुई मौत, नहीं मिली एम्बुलेंस तो कचरा गाड़ी में निकली अंतिम यात्रा, देखें वीडियो

add

महाराष्ट्र के धुलिया जिले में कोरोना संक्रमितों के शवों के साथ लापरवाही बरतने और कोरोना पीड़ितों की अवहेलना नहीं थम रही है। साक्री तहसील के समोडे गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर कैसे उपेक्षा की जाती है, इसका चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है।

साक्री तहसील में कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद अंतिम संस्कार कराने के लिए शव वाहन का इंतजाम 10 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हो सका। ऐसे में परिजनों ने ग्राम पंचायत से कचरा ढोने वाले वाहन में शव की अंतिम यात्रा निकालने की गुहार लगाई।

यह भी देखें – CM भूपेश बघेल ने आजतक न्यूज़ चैनल के पत्रकार रोहित सरदाना से बात के दौरान ये क्या कह डाला- ‘इलाका तो कुत्ते-बिल्ली का होता है’….देखें वीडियो

आखिरकार परिवार ने पीपीई किट पहना और 70 वर्षीय ठाकुर का अंतिम संस्कार कराया। बता दें कि श्मशान घाट प्रबंधन ने संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार पर पाबंदी लगा दी है। जानकारी के अनुसार, समोडे गांव के 70 वर्षीय त्रयंबक विष्णु ठाकुर का रविवार तड़के 2 बजे निधन हो गया था, वे कोरोना से पॉजिटिव थे।

उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा था। उनके निधन के बाद ग्राम पंचायत को रात में ही घटना की सूचना दी गई। ग्राम पंचायत ने कोरोना नियमानुसार अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। मृतक के परिवार को ग्राम पंचायत ने एम्बुलेंस के आने तक ठहरने की बात कही। परंतु दस घंटे बाद भी कोई एम्बुलेंस नहीं आई।

यह भी देखें – भिलाई: पूर्व पार्षद और कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना से हुई मौत

ऐसे में अंतत: कचरा ढोने वाली गाड़ी में शव को रखकर श्मशान भूमि ले जाया गया और तबब परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 55411 नए मामले बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 55,411 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान करीब 53,005 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 309 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के कुल 33,43,951 मामले हो गए हैं और अब तक कुल 27,48,153 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 57,638 हो गई है और प्रदेश में अब कुल 5,36,682 सक्रिय मामले हैं।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart