Star News

UP पुलिस ने ऑक्सीजन के लिए कोरोना मरीजों को दे डाली अजीबोगरीब सलाह, बोली…

add

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने भीषण त्रासदी मचाई हुई है। दिल्ली हो या महाराष्ट्र, या फिर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल, हर तरफ हाहाकार मचा है। अस्पतालों में बेड्स की कमी है, लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है और कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से एक ऐसा मामला आया है जहां पुलिस ने कोरोना मरीजों को अजीबोगरीब सलाह दे डाली। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऑक्सीजन के लिए परेशान होने वाले मरीज के रिश्तेदारों को कहा गया कि वे ऑक्सीजन स्तर ठीक करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठे।

मीडिया की टीम उस जगह पहुंची जहां ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए भीड़ लगी हुई थी। मीडिया की टीम ने जब लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि पुलिस के लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ के नीचे बैठ जाइए ऑक्सीजन मिलती रहेगी।

यह भी देखें – परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहा था अधेड़, पूछताछ के दौरान ही पुलिसकर्मीयों ने कर दी पिटाई, 1 की हुई मौत, 2 अन्य घायल

लोगों का कहना है उन्हें ऑक्सीजन कैन नहीं मिल रहा है। दरअसल, बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के ऑक्सीजन प्लांट के बाहर मरीजों के रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे।

एक मरीज के रिश्तेदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों को अस्पतालों की भीड़ कम करने के लिए वहां आने के बजाय घर की देखभाल में रहने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन उन्हें घर पर भी ऑक्सीजन की जरूरत है।

बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अब सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया है।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़: TI से मारपीट करने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

लेकिन देश में तमाम सुविधाओं के अलावा वैक्सीन की भी किल्लत है, ऐसे में कई राज्य 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने से इनकार कर चुके हैं। सबसे बड़ा सवाल ये ही खड़ा हो रहा है कि अगर देश में वैक्सीन मौजूद नहीं है।

राज्यों के पास कोई स्टॉक नहीं है, तो फिर कैसे वैक्सीनेशन होगा। दिल्ली , महाराष्ट्र , राजस्थान समेत कई राज्यों ने अपने यहां 1 मई से वैक्सीनेशन का नया अभियान शुरू करने में असमर्थता जताई है.सिर्फ विपक्षी दलों के राज्य ही नहीं , बल्कि भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश ने भी ऐसा ही किया है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart