रायपुर। लॉकडाउन में जहां एक ओर तमाम गतिविधियां बंद हैं, किसी की भी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा है, बगैर पूछ परख और जांच के एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में कठिनाई है, ऐसे समय में भी कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों और अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक ऐसे ही मामले में राजधानी रायपुर में एक नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालाकि इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं।
यह भी देखें – अयोध्या के महंत परमहंस दास ने कहा- 24 तक बंगाल के हालात नहीं सुधरे तो 25 को कर लेंगे आत्मदाह
नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के इस संगीन मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। बता दें कि 2 दिन पहले ही राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।