Star News

शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब की होगी होम डिलीवरी, पढ़े पूरी खबर

add

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। इसके बाद अब प्रदेश में सोमवार से सुबह 9 से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी होगी।

लेकिन आबकारी विभाग ने शराब की होम डिलीवरी के लिए पहले पेमेंट लेने का निर्देश दिया है। बता दें कि प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी।

यह भी देखें – बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार किया, देखें Video

इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है।वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है। रमन सिंह ट्वीट कर लिखा है कि सरकार को शाबासी दीजिए!

कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है, जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे। सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है।

यह भी देखें – बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार किया, देखें Video

ऐसे करे आर्डर- शराब की http://csmcl.in पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। मोबाइल के माध्यम से बुकिंग के लिए बुकिंग वेबसाइट के अलावा गूगल प्लेस्टोर में जाकर CSMCL APP डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा।

ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। ग्राहक द्वारा पता बताने के पश्चात नक़्शे में अपने पते को मार्क करना होगा। डिलीवरी हेतु संबंधित दुकानदार एवं डिलीवरी ब्वाय को भी वह स्थान नक़्शे में दिखेगा।

पंजीयन उपरांत ग्राहक को लॉगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट के एक विदेशी दुकान, एक देशी दुकान तथा एक प्रीमीयम दुकान को ड्रॉप डाउन के माध्यम लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart