बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से मशहूर विकास पाठक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाऊ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जाती हुई नजर आ रही है।
क्या है पूरा मामला दरअसल हिन्दुस्तानी भाऊ पिछले काफी लंबे वक्त से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को फिलहाल रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं आज को अपनी मांग पर प्रदर्शन के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में पहुंचे।
यह भी देखें – चार साल की बेटी के सिर में जूं से संक्रमण होने पर मां को किया गया गिरफ्तार…जाने पूरा मामला
जहां पुलिस ने कोविड के निर्देशों का उल्लंघन करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि भाऊ परीक्षाओं को फिलहाल रद्द करने के साथ ही सरकार को बच्चों की स्कूल फीस भी माफ करने की मांग कर रहे हैं।
याद दिला दें कि भाऊ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते थे और अक्सर अलग- अलग मुद्दों पर अपनी राय वीडियोज के माध्यम से शेयर करते थे। हालांकि कुछ वक्त पहले भाऊ के अकाउंट को इंस्टाग्राम द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। बता दें कि भाऊ अपनी बातचीत में गालियों के इस्तेमाल को लेकर खूब चर्चा में रहते थे।