कोलकाता। पश्चिम बंगाल एक बार फिर सुर्खियों में है. राज्य में हुए नारदा घोटाले की जांच को फिर से शुरू किया गया है. इसके तहत सोमवार को सीबीआई की टीमों ने ममता बनर्जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।
यह भी देखें – पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक के बंगले में महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी बरामद…
इसके बाद सीबीआई की टीम सभी को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस ले गई है. बताया जा रहा है कि चारों नेताओं को पूछताछ के लिए ऑफिस ले जाया गया है. हालांकि यह भी बात सामने आ रही है के सीबीआई ने साफ कहा है कि उसने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इसका मतलब साफ है कि चारों नेताओं से पूछताछ की जाएगी।