देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मैक्स अस्पताल की एक नर्स मोबाइल चोरी कर अपने प्रेमी को देती थी। इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। हालांकि मैक्स अस्पताल में चोरी यह कोई पहला मामला नहीं है।
यहां पर अक्सर मरीजों के साथ मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यह बात खुद अस्पताल की एक महिला स्टाफ ने बताई है। दरअसल 18 मई को वसंत विहार निवासी अमनदीप ने अपने पिता अवतार सिंह के अस्पताल से मोबाइल चोरी होने की पुलिस को जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति सलमान के पास मोबाइल है। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सलमान ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड जो कि मैक्स अस्पताल की नर्स है, यह मोबाइल उसे दिया है।
यह भी देखें – कोर्ट से आदेश मिलने के बावजूद बहू और पोते ने बुजुर्ग सास को मारपीट कर फिर घर से निकाला, जाने पूरा मामला
साथ ही उसने बताया कि पकड़े जाने के डर से वह मोबाइल का इस्तेमाल कम कर रहा था। दरअसल, इससे पहले भी नर्स मैक्स अस्पताल से मरीजों के फोन चुराकर अपने बॉयफ्रेंड को देती थी। मामले में पुलिस ने नर्स और उसके प्रेमी सलमान को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, नर्स अपने प्रेमी को खुश करने और पैसे कमाने के लिए चोरी के मोबाइल देती थी। यही नहीं, पुलिस अस्पताल से जीवन रक्षक दवाओं के चोरी होने के मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है। देहरादून की एसपी सिटी सरिता डोभाल कहती हैं।
यह भी देखें – बारात में ढोल नगाड़ा बजाना दूल्हे को पड़ गया भारी, ग्रामीणों ने कर दी बेरहमी से पिटाई, ये है वजह
कि मामला गंभीर है और अस्पताल प्रबंधन ने क्यों मामला छुपाया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मैक्स अस्पताल की इस घटना के बाद से लगातार जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी की जो बातें निकल कर सामने आ रही थीं, वह सच साबित हो रही हैं।
दरअसल इस मामले में सबसे गंभीर पहलू यह है कि अस्पताल प्रबंधन लगातार इस बात को छुपाता रहा कि अस्पताल से दवाइयां और मरीजों के कीमती सामान लगातार गायब हो रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीर मानते हुए अब हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही है।