दुर्ग। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद दुर्ग जिला प्रशासन ने अनलॉक का आदेश जारी कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी मैरिज हॉल स्विमिंग पूल थिएटर बंद रहेंगे। वहीं, प्रशासन ने शादी समारोह के लिए भी बड़ा फैसला लिया है।
यह भी देखें – शादी घर में शौच के लिए निकली महिला से गैंगरेप, दुष्कर्म के बाद हैवानों ने महिला को नग्न कर बिजली पोल से लटकाया
अब शादी समारोह में 50 और अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। बता दें कि सरकार ने सोमवार रात आदेश जारी करते हुए कहा था कि 8 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी वाले क्षेत्रों में अनलॉक किया जा सकता है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।