उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दारोगा ने बुधवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी चौकी प्रभारी शिव कुमार शुक्ला (32) ने शाम करीब छह बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर कथित रूप से गोली मार ली।
यह भी देखें – लॉकडाउन को लेकर CM भूपेश बघेल के साथ चैम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक जारी
उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वर्मा ने बताया कि शुक्ला बाराबंकी के रहने वाले थे और छह माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।