Star News

पत्नी और बच्चे से मिलने बस चुराकर निकल पड़ा शख्स, दिया ये बहाना, पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार

add

लॉकडाउन में पत्नी और बच्चे से दूर रह रहा एक शख्स इतना परेशान हुआ कि उसने उनके पास जाने के लिए बस ही चुरा ली। ये घटना केरल की है, जहां कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है।

केरल में लॉकडाउन की तमाम बंदिशों के बावजूद यह शख्स बस पर सवार होकर राज्य के चार जिलों को क्रॉस करने में कामयाब रहा। हैरानी की बात है कि इन जिलों में पुलिस ने इसे कहीं नहीं रोका।

आखिरकार पर्यटन स्थल कुमाराकोम पर यह पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहा और पकड़ा गया। इस शख्स की पहचान दिनूप के तौर पर हुई है। 30 साल के दिनूप ने कोझीकोड के पास बस स्टैंड पर खड़ी प्राइवेट कंपनी की एक बस को शनिवार रात को चुरा लिया।

यह भी देखें – Positive India: बुजुर्ग के मौत के बाद रिश्तेदारों ने कंधा देने से किया मना तो मुस्लिम युवाओं ने हिंदू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

पूरी रात वो बस चलाता रहा लेकिन रविवार की सुबह पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दिनूप ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वो पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में पत्नी और बच्चे से मिलने जा रहा था।

Person stole bus to meet wife and child

दिनूप ने ये भी बताया कि उसे 270 किलोमीटर दूर पत्नी और बच्चे से मिलने की बहुत इच्छा हो रही थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा होना संभव नहीं था और कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का साधन नहीं मिल पा रहा था।

ऐसे में उसने बस स्टेंड पर पार्क बस को देखा और उसमें चढ़ गया। दिनूप के मुताबिक उसने बस को स्टार्ट किया तो देखा फ्यूल टैंक पूरी तरह फुल दिखा रहा था। इसके बाद उसने तिरुवल्ला की ओर बस को दौड़ा दिया।

यह भी देखें – BJP के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा की कोरोना से हुई मौत, पार्टी में शोक की लहर…

दिनूप ने मलाप्पुरम, त्रिसूर, एर्नाकुलम जिलों को पार करते हुए कोट्टायम जिले में प्रवेश किया। यहीं पर्यटन स्थल कुमाराकोम पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक-दो जगह पुलिस वालों ने उसे रोका भी तो उसने यह कह कर झांसा दे दिया।

कि वो पथानामथिट्टा से प्रवासी मजदूरों को लेने जा रहा है। लेकिन कुमाराकोम में जब उससे पुलिस ने लाइसेंस मांगा तो उसका झूठ पकड़ा गया। पुलिस ने बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए बस के असली मालिक से संपर्क किया।

बस मालिक ने कहा कि उसकी बस कोझिकोड में बस स्टैंड पर खड़ी है। जब पुलिस ने उसे असलियत बताई तो बस मालिक के भी होश उड़ गए। दिनूप की गिरफ्तारी के बाद बस को वापस कोझिकोड भेजा गया।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart