रायपुर। एटीएम बुथ में घुसकर चोरी की नियत से किसी ने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की है। घटना की रिपोर्ट कबीरनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जीरो प्वाईन्ट ग्राम तर्रा विधानसभा निवासी रुपेन्द्र कुमार निषाद 38 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी टीएसआई कंपनी में एसबीआई एटीएम का देखरेख करने का कार्य करता है।
यह भी देखें – महिला स्टाफ को पार्टी में नहीं बुलाना बॉस को पड़ा भारी, देने पड़े 24 लाख रुपये…पढ़े पूरी खबर
11 मई को शुभम तिवारी और राजेश वर्मा जो एटीएम में कैश डालने का कार्य करते हैं उन्होंने कॉल करके बताया कि गणपत चौक हीरापुर कबीरनगर स्थित एटीएम बुथ में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंदर घुसकर एटीएम मशीन से रुपए निकालने का प्रयास किया।
जब रुपए नहीं निकले तब एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 511,379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।