चिली में एक महिला कोरोना काल में हुई मौतों से इतनी ज्यादा प्रभावित हुई कि उन्होंने अपना खुद का एक नकली अंतिम संस्कार कर लिया। इस मौके पर महिला ने अपने सभी दोस्तों को बुलाया और उन्हें अपने प्लान के बारे में भी बताया।
इस महिला ने अपने फेक अंतिम संस्कार के लिए 710 पाउंदस यानि लगभग 75 हजार रूपए तक खर्च कर डाले। 59 साल की मायरा अलोंजो सैंटियागो शहर में रहती हैं। वे पिछले कुछ महीनों से कोरोना के चलते हुई मौतों को देख – देखकर अपने अंतिम संस्कार के बारे में काफी सोचने लगी थी।
इसके बाद उन्होंने अपने अंतिम संस्कार के लिए रिहर्सल करने की सोची। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को इस अजीबोगरीब काम के लिए मनाया। डोमिनिशियन न्यूज साइट लिस्टिन डायरियो के मुताबिक , मायरा इस दौरान सफेद ताबूत में कुछ घंटों के लिए लेटी रही।
यह भी देखें – महिला कोरोना मरीज ने वार्ड बॉय पर लगाया रेप का आरोप, हालत बिगड़ने पर महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने इस ताबूत को एक दिन के लिए किराए पर लिया था। इसके अलावा वहां मौजूद उनके परिवार और दोस्तों ने नकली आंसू बहाए और कई लोग इस दौरान तस्वीरें भी ले रहे थे। उन्होंने इस मौके पर सफेद ड्रेस पहनी थी और एक फूलों का क्राउन पहना हुआ था।
इसके अलावा उन्होंने अपने नाक में रुईभी लगाई हुई थी जैसा कि आमतौर पर मृत लोगों के अंतिम संस्कार के समय लगाई जाती है। उन्होंने वो तमाम इंतजाम किए हुए थे जो आमतौर पर एक मुर्दाघर में एक लाश को लेकर किए जाते हैं।
मायरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनके लिए सपने सरीखा था। उन्होंने दावा किया कि अब मरने के बाद उन्हें किसी तरीके के अंतिम संस्कार की जरूरत नहीं है क्योकि अब उन्होंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देख लिया है।
यह भी देखें – अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने गए राजस्व विभाग के अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा, महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में होती मौतों से प्रभावित होकर उन्होंने ये फैसला किया था। वही मायरा के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोगों ने मायरा के इस कदम की काफी आलोचना की है
और कहा है कि वे अपने इस पब्लिसिटी स्टंट के सहारे कोरोना वायरस से मरे लोगों का मजाक उड़ा रही हैं और झूठे अंतिम संस्कार और नकली ताबूत के सहारे असंवेदनशीलता का सबूत दे रही है।