देहरादून। भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह भगवान की 25 मई 2021, गुरुवार को जयंती है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चर्तुदशी को भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए हिरण्यकश्यप को मारने यह अवतार लिया था,
भगवान नरसिंह दैत्य राजा हिरण्य कश्यप को मारने के लिए खंभे को फाड़कर प्रकट हुए थे और उन्होंने आधा रूप नर का और आधा सिंह का रखा था, इसलिए उन्हें नरसिंह कहा गया। भगवान नरसिंह के वैसे तो कई मंदिर हैं लेकिन उत्तराखंड के चामोली जिले के जोशीमठ में स्थित मंदिर बहुत खास है,
यह भी देखें – दुर्ग: लॉकडाउन में छूट का संशोधित आदेश जारी, दुकानें खोलने की दी गई छूट, देखें आदेश
इस मंदिर को लेकर एक मान्यता है, जिसका सीधा संबंध आपदा से है। कुछ महीने पहले उत्तराखंड के चामोली जिले में आई तबाही ने कई लोगों की जान ले ली थी, इसी जिले के जोशीमठ में भगवान नरसिंह को समर्पित एक मंदिर है, सप्त बद्री में से एक होने के कारण इस मंदिर को नारसिंघ बद्री या नरसिंह बद्री भी कहा जाता है,
माना जाता है कि सर्दियों के दौरान संत श्री बद्रीनाथ इस मंदिर में रहते थे। इस मंदिर की एक खास बात और है कि यहां स्थापित भगवान नरसिंह की मूर्ति हर दिन छोटी होती जा रही है, मूर्ति की बाईं कलाई पतली है और हर गुजरते दिन के साथ पतली ही होती जा रही है,
यह भी देखें – व्यापारी से लूट की कोशिश में दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी थे शामिल
मान्यताओं के अनुसार, जिस दिन कलाई बिल्कुल कम होकर प्रतिमा से अलग हो जाएगी, उस दिन बद्रीनाथ को जाने वाला रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जाएगा, यह भी कहा जाता है कि इस दिन प्रलय आएगी और भूस्खलन के कारण यह रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा।