Star News

पिता को तड़प-तड़प कर मरता देख बेटी पहुंची पानी पिलाने तो माँ ने उसे रोका देखें वीडियो…

add

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने मरते हुए कोरोना संक्रमित पिता को पानी पिलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी मां उसे ऐसा करने से रोक रही है।

मां ने पिता को पानी देने से क्यों रोका?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बेटी अपने पिता की बिगड़ती हालत को देखकर फूट-फूट कर रो रही है. वो अपने पिता को पानी पिलाना चाहती है, लेकिन उसकी मां उसे रोक रही है क्योंकि वो नहीं चाहती है कि बेटी भी कोरोना संक्रमित हो जाए. जब बेटी पानी देने पहुंची तब ये हुआ बता दें कि कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो चुकी है।

यह भी देखें – ये क्या!!! पिता की जलती चिता में बेटी ने लगा दी छलांग, युवती की हालत नाजुक

वह दिहाड़ी मजदूर था. उनका नाम असिरी नायडू था. उनकी उम्र 44 साल थी. जब वह शहर से काम करके वापस गांव लौटे तो लोगों ने उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया और गांव के बाहर एक झोपड़ी में क्वारंटीन होने के लिए कहा. जहां उनकी हालत और बिगड़ गई. जब बेटी उन्हें पानी देने पहुंची, उस वक्त वो बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े थे।

संक्रमित हो गया मृतक का परिवार

जानकारी के अनुसार, मृतक का परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये वायरल वीडियो देखकर हर कोई इमोशनल हो जा रहा है. कोरोना के कारण अस्पतालों में बेड की कमी है और कहीं तो लोग हॉस्पिटल तक पहुंच ही नहीं पा रहे. जान लें कि ये वीडियो मौके पर मौजूद गांव के ही एक शख्स ने बनाया है।

यह भी देखें – वकील ने चलती बाइक पर तोड़ा दम, माँ और भाई की कोशिश भी नहीं बचा पाई जान

वह वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है कि इस आदमी के लिए अस्पताल में बेड नहीं है. मां अपनी बेटी को अपने पिता को पानी देने से रोक रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देशभर में आज (बुधवार को) कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले सामने आए, जबकि 3,780 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई. हालांकि 3,38,439 संक्रमित रिकवर भी हुए।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart