बार-बार मोबाइल चलाने से रोकने पर नाबालिग बेटी ने सुसाइड कर लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रिपोर्ट हुआ है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के भराड़ी के एक गांव में माता-पिता ने तेरह साल की बच्ची को मोबाइल चलाने से रोका तो उसने जहर खा लिया।
उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। दायरा गांव की यह घटना है। 13 वर्षीय बेटी आठवीं की छात्रा थी। छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए परिजन जाहू ले गए, लेकिन जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोरंज अस्पताल रेफर किया गया और यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।
यह भी देखें – झोलाछाप डॉक्टर ने नशीली दवा खिलाकर महिला का किया रेप, दुष्कर्म का वीडियो बनाकर लगातार 8 महीने तक महिला की लूटी अस्मत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह काम के लिए गए थे। दोपहर को जब खाना खाने के लिए घर आए तो उनकी बेटी को उल्टियां आ रही थी। बेटी को पूछा तो उसने बताया कि उसने जहरीले पदार्थ खा लिया है। परिजन उसे अस्पताल के गए, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह बेटी को ज्यादा मोबाइल चलाने से मना करते थे। इसके अलावा बेटी को किसी और के घर जाने से मना करते थे। इसी बात को लेकर उनकी बेटी जिद्द करती थी। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पिता के बयान लेकर मामला दर्ज किया गया है।