छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में कोरोना सेे महिला की मौत के बाद उसके बेटे ने कर्मचारियों पर कीमती जेवरात गबन करने का आरोप लगया है। पीड़ित की शिकायत के बाद इस मामले में अपराध भी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नल घर चौक निवासी हुसैन शाहिद नाम के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि, उनकी मां को कोरोना हो गया था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए 10 मई को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी देखें – एक साथ 3 महिलाओं ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड…जाने क्या है पूरा मामला
यहां पर इलाज के दौरान 19 मई को उनकी मौत हो गयी थी। मृतक के बेटे के मुताबिक जब उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उनके हाथ में दो सोने के कंगन और कान की बालिया थी, लेकिन उनकी मौत के बाद भी एम्स के कर्मचारियों ने वो जेवरात अभी तक के उन्हें वापस नहीं किये है।