मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों में से एक मृतक की बहन का ब्वॉयफ्रेंड हैं। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड के भाई का मर्डर किया था। दरअसल , मृतक ने आरोपी के व्हाट्सएप डीपी में अपनी बहन का फोटो देखने के बाद आपत्ति की थी।
राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक 10 जून की रात को बेरियाखेड़ी गांव में घर के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देते समय एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। परिवार वालों के बयान के आधार पर लूट और हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई।
लेकिन बाद में तफ्तीश के दौरान सामने आया कि पीड़ित परिवार के बयान मेल नहीं खा रहे हैं। पीड़ित परिवार के साथ बारीकी से पूछताछ की गई तो पता चला कि मामला लूट का है ही नहीं। परिवार ने बाद में बताया कि जो सामान लूटने की रिपोर्ट उन्होंने लिखवाई थी वो सब उनके ही पास है।
यह भी देखें – ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप…पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद उन्होंने 10 जून की रात को हुआ पूरा घटनाक्रम बताया तो उसके आधार पर पुलिस ने दीपक मीणा नाम के युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। उसने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। मृतक के पिता ने समाज में बदनामी के डर से लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
आरोपी दीपक ने बताया कि वो मृतक सोनू की बहन से प्यार करता था। दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत भी होती थी। दीपक ने बताया कि वो सोनू की बहन से मिलने 5 जून को उसके गांव गया था। इस दौरान उसने उसकी बहन के साथ फोटो भी क्लिक की थी।
वापस अपने घर आने पर दीपक ने अपनी प्रेमिका के साथ खींचा हुआ फोटो का व्हाट्सएप डीपी बना लिया। यही फोटो सोनू ने देख लिया और बहन का फोटो व्हाट्सएप डीपी लगाने पर दीपक के साथ उसका विवाद हो गया। इसी का बदला लेने के लिए दीपक अपने 4 साथियों के साथ 9 जून की रात को सोनू के घर पहुंचा।
घर में सोनू की बहन से मुलाकात के दौरान पास के कमरे में सो रहे सोनू की नींद खुल गई तो उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान घर के लोगों की भी नींद खुल गई तो उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान दीपक और उसके साथियों ने सोनू के सिर पर डंडे से मारा।
बाद में इन लोगों ने उसका गला दबाया और वहां से फरार हो गए। दीपक के बयान और उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल उसके चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया है। पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया , जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।