रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में खाना पहले लेने के नाम पर विवाद हुआ जिसमें 2 से 3 युवकों ने एक युवक का सिर पत्थर से फोड़ दिया। मामले में जानकरी देते हुए उरला थाना प्रभारी ने बताया कि ये तात्कालिक झगड़ा था।
यह भी देखें – महिला डिप्टी कलेक्टर समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, 42 लाख के धोखाधड़ी, गबन मामले में फंसी
जिसमें खाना पहले देने की मांग की गई। आरोपियों को पहले खाना नहीं दिया गया तो आरोपियों ने मुतजरर अमर सिंह के साथ गाली-गलौज करने के साथ-साथ मारपीट की जिसमें आरोपी युवक रोहित प्रसाद, भरुवा साहू और उसके साथियों ने पीड़ित के सिर पर पत्थर मार दिया।
पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले के बाद से आरोपी फरार चल रहे है।