इंदौर। नवविवाहिता की मौत के बाद इंदौर के एक इलाके में हंगामा हो गया है। परिजन नवविवाहिता का शव लेकर DIG ऑफिस पहुंचे हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की को उनके दामाद ने एसिड पिलाकर हत्या की है।
मृतका के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग शव लेकर DIG ऑफिस का घेराव करने पहुंचे वहीं पुलिस ने मामले की जांच उपरांत उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन यहां से रवाना हुए हैं।