
मुंबई। बांद्रा पुलिस ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, फोटोग्राफर समेत 9 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, रेप और यौन शोषण का केस दर्ज किया है। मॉडल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि फिल्मों में रोल दिलाने के नाम कई बार उसका शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया।
मॉडल की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 354 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन के अलावा अभिनेता जैकी भगनानी और एक एंटरटेनमेंट कंपनी के संस्थापक अनिर्बान का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।
केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी लोगों से पूछताछ करेगी। वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि 9 आरोपियों की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार 28 साल की मॉडल ने एफआईआर में आरोप लगाया
यह भी देखें – BJP विधायक समेत 60 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोना के नियमों की जमकर उड़ाईं धज्जियां…देखें Video
कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच आरोपी ने उसे फिल्मों में रोल दिलाने के नाम कई मौकों पर उसका शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया। इसकी वजह से उसे मानसिक आघात भी पहुंचा है। वह एक्टिंग के लिए मुंबई आई थीं, इसी के बाद ये सारी घटनाएं हुई हैं।
पीड़िता ने इंड्रस्ट्री में कई जगह काम किया है। बता दें कि मॉडल ने मशहूर फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन के अलावा एक एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक अनिर्बान ब्लाहो, निखिल कामतो, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, अभिनेता जैकी भगनानी, गुरुज्योत सिंह, कृष्ण कुमार और विष्णु इंदुरिक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है।
