रायपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी होने लगी है। बताया जा रहा है कि विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो सकता है। यह सत्र पांच दिनों का हो सकता है।
यह भी देखें – राजनांदगांव जिले में महिला की हत्या कर नाले में फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस संबंध में अभी विधानसीाा सचिवालय से कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है, लेकिन जन्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है। बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 12 दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया था।
इस दौरान सदन में कई विधायक कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। हालांकि बजट सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया था और इस बार भी कोविड के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।