बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में एक युवक पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी 26 दिन पहले उसे पत्नी बताकर जांजगीर ले गया। कुछ दिन बाद छोड़कर भाग निकला।
बिलासपुर स्टेशन पर किशोरी को भटकते देख चाइल्ड लाइन ने उसे बालिका संरक्षण गृह पहुंचाया। सीपत के बिटकुली निवासी शिवलाल यादव की पहचान रतनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 साल की किशोरी से जून 2019 में हुई थी।
यह भी देखें – रायपुर: वकील के घर चोर ने लाखों के कीमती ज़ेवरात सहित नगदी पर किया हाथ साफ
किशोरी की मां मानसिक रूप से बीमार है। जबकि पिता की मौत हो चुकी है। जान-पहचान बढ़ी तो आरोपी शिवलाल ने किशोरी को शादी का झांसा दिया और गांव में पंचायत की छत पर उससे संबंध बनाना शुरू कर दिया।
कई बार रतनपुर के जंगल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि 8 मई को शिवलाल पत्नी बनाने की बात कहकर किशोरी को जांजगीर के कटनई गांव ले गया। वहां किशोरी को खुद की पत्नी बताया, लेकिन फिर छोड़कर भाग निकला।
तब से किशोरी इधर-उधर भटक रही थी। किसी तरह वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां 11 जून को किशोरी का भटकता देख चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने किशोरी को बालिका संरक्षण गृह पहुंचा दिया। वहां काउंसलिंग के दौरान घटना का पता चला।