दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट की रफ्तार बिल्कुल धीमी पड़ चुकी है। जनजीवन सामान्य हो रहा है। वहीं दुर्ग जिले में अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब से रविवार को दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी।
यह भी देखें – मां और 10 साल के बेटे ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, गांव में पसरा मातम का माहौल
दोपहर 2 बजे के बाद होगा पूर्ण लॉकडाउन शुरु हो जाएगा। इस दौरान सभी प्रतिबंध वैसे ही लागू होंगे जैसे पूर्व के आदेश में उल्लेख किया गया था। अनलॉक को लेकर कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। दुकानदारों को राहत देते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को दुकानें 2 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं।
देखें आदेश-