भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैवानियत की हद पार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल दरिंदे पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था।
यह भी देखें – रायपुर: शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी के सिर पर कढ़ाई से कर दिया हमला
फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है, जहां एक हैवान पिता की अपनी ही बेटी पर नियत बिगड़ गई।
इसके बाद दरिंदे पिता ने अपनी बेटी से दुष्कर्म कर दिया। अरोपी पिता को पीड़िता रिश्तों का हवाला देकर कई बार मना करती रही, लेकिन हवस की आग में अंधे पिता ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घिनौनी करतूत को अंजाम दे डाला।