Star News

ये 3 क्रिकेट खिलाड़ी हुए बैन, जानिए क्यों मिली ये कड़ी सजा

add

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने वाले 3 खिलाड़ियों कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणतिलका को कड़ी सजा दी है। वतन वापसी के साथ ही इन तीनों खिलाड़ियों पर श्रीलंका बोर्ड ने बैन लगा दिया। मेंडिस, डिकवेला और गुणतिलका अगले एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

बता दें ये तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के दौरान बायो-बबल तोड़कर होटल से बाहर चले गए थे। इसके बाद तीनों ही खिलाड़ी डरहम की सड़कों पर घूमते नजर आए। एक फैन ने तीनों क्रिकेटरों का वीडियो बनाया जिसके बाद इनकी हरकत का खुलासा हुआ था।

यह भी देखें – अमूल दूध के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये की हुई बढ़ोतरी, देश के सभी राज्यों में कल से लागू होंगे नए दाम

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया और साथ ही इन्हें वापस श्रीलंका बुलाया गया। अब इन खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैन के अलावा तीनों ही खिलाड़ियों पर बड़ा जुर्माना भी लगाया गया है।

हालांकि जुर्माने की रकम अबतक साफ नहीं हो पाई है। बता दें कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणतिलका तीनों ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे थे। मेंडिस ने 3 मैचों में 54, डिकवेला ने 2 मुकाबलों में महज 14 रन बनाए।

यह भी देखें – पिता ने अपने ही 3 बच्चों को आइसक्रीम में चूहे मारने की दवाई मिलाकर खिलाया, 1 बच्चे की हुई मौत

वहीं गुणतिलका ने 3 मैचों में 26 ही रन जोड़े। डिकवेला, कुसल मेंडिस और गुणतिलका पर बैन का मतलब है कि ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।

श्रीलंका को भारत के खिलाफ 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम पहले ही कोलंबो पहुंच चुकी है। बता दें कुसल मेंडिस, डिकवेला और गुणतिलका इस वक्त क्वारंटीन में हैं। क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू होगी।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart