Breaking News: बस में लगी भीषण आग, एक की मौत

add

मथुरा के पुराने बस अड्डे पर सोमवार शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब रोडवेज की एक बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में लिया। उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। एक यात्री नहीं निकल पाया, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को करीब 6.35 बजे मथुरा के पुराने बस अड्डा पर अलीगढ़ डिपो की बस में अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, उस दौरान कुछ यात्री चढ़ रहे थे तो कुछ उतर रहे थे। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से अंदर फंसे यात्री निकल आए लेकिन एक यात्री को इतना समय नहीं मिल पाया कि वह बाहर निकल पाता।

यह भी देखें – दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर दबंगों ने घर पर किया हंगमा, पुलिस के पहरे में निकालनी पड़ी बारात

यात्री ने पीछे की खिड़की से बाहर निकलने का प्रयास भी किया लेकिन वह उसी में फंस गया। चंद मिनट में ही पूरी बस आग का गोला बन गई। जिससे एक यात्री जिंदा जल गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच कर रही है।

Share This
satta king chart