ग्वालियर। मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल मालनपुर में खोलने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सरकार से 100 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है।
जानकारी के अनुसार इस सैनिक स्कूल में करीब 600 छात्रों की अध्ययन हो सकेगा। बता दें देश का 26 वां और प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में खुलने जा रहा है।
यह भी देखें – वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल में नर्स की गोली मारकर की हत्या..
वहीं उम्मीद की जा रही है कि नए शिक्षण सत्र में यह स्कूल प्रारंभ हो सकता है। सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने सैनिक स्कूल की घोषणा फरवरी 2016 में भिण्ड-इटावा रेल लाइन के शुभारंभ के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करवाई थी।