Star News

तुंहर दुआर, विधायक विकास उपाध्याय ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

add

रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ‘विधायक तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के तहत आठवें दिन दो वार्डों में सघन संपर्क कर वार्ड वासियों के साथ सामूहिक रूप से चर्चा कर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया।

आज उन्होंने ईश्वरी चरण शुक्ल एवं मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड के दौरे में 54 लाख रु की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन एवं रोड, नाली बनाए जाने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कर वार्ड के लोगों को नई सौगातें दी।

यह भी देखें- तकरीर 9 दिसंबर आले रसूल शहज़ादाए गौसुलवरा हजरत अल्लामा अलहाज सैय्यद मोहम्मद अमीनुल कादरी साहब किबला, हज़रत सैय्यद शेर अली आगा ( बंजारी वाले बाबा) 39वां उर्स पाक के मौके पर

विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का ‘विधायक तुंहर दुआर’ प्रोग्राम का लगातार आज आठवां दिन था उन्होंने सुबह से दो वार्डों में सघन दौरा कर वार्ड वासियों से संपर्क किया।

ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड में वे कांग्रेस साथियों के साथ कुकुरबेड़ा, डूमर तालाब, तिवारी कॉलोनी सहित मथुरा नगर एवं अन्य स्थानों में पैदल चलकर लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं को लेकर चर्चा की।

लोगों ने कुकुरबेड़ा में अवैध प्लाटिंग को लेकर शिकायतें की, जिस पर विधायक ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

यह भी देखें- भारत: कोरोना कहर के बीच एलुरु शहर में फैली रहस्यमयी बीमारी

मोहबा बाजार अण्डर ब्रिज में चल रहे कार्य की धीमी गति में तेजी लाने मौके पर पहुंच कर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधायक ने इस वार्ड में स्थित श्मशान घाट में भी जाकर स्थितियों का जायजा लिया एवं आवश्यक जीर्णोद्धार को लेकर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डूमर तालाब में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न होने के कारण तालाब का सफाई करने भी उन्होंने कहा।

विधायक विकास उपाध्याय मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड में पहुंच कर साफ-सफाई सहित रोड नाली को लेकर लोगों से चर्चा की।

यह भी देखें- बेरहम पति ने पत्नी की हंसिये से निकालीं आंखें…

साथ ही इस वार्ड के लिए स्वीकृत 54 लाख रु के लागत पर रोड-नाली के साथ ही एक सामुदायिक भवन बनाने भूमि पूजन भी किया।

पानी की व्यवस्था को लेकर पाइप लाइन से संबंधित कार्यों को भी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

कोटा में बिजली की मिल रही शिकायतों को लेकर दूर करने आवश्यक बिजली खंभा सहित खतरे से गुजर रहे एक्सटेंशन तार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart