पलारी। विकासखंड के ग्राम सकरी में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र मोनू साहू द्वारा 34 लाख रुपयों से बनने वाली पानी टंकी और 1.73 लाख रुपये से बनने वाली मुक्तिधाम का भूमिपूजन किया गया।
आने वाले समय मे महीना मार्च अप्रेल में भारी भीषण गर्मी पड़ती है जिसके कारण जल स्तर घट जाता है और लोगों को पानी की समस्या होती है। गांव में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है और उसी को देखते हुए श्री साहू द्वारा पानी टंकी निर्माण कार्य की भूमिपूजन किया गया।
यह भी देखें – एयरपोर्ट बिलासपुर हेतु दो विमानों का टाईम टेबल जारी किया गया…
पत्रकारो से चर्चा करते हुए श्री साहू ने बताया कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है और लंबे समय से पानी टंकी की मांग लोगो द्वारा किया जा रहा था, अब लोगो को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजाद मिलेगा।
उक्त अवसर पर ग्राम सकरी के सरपंच जानकी शिवकुमार भारद्वाज, उपसरपंच मुकुत वर्मा, प्रेमलाल साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, पंच बीजे भारद्वाज, मनीराम बंजारे, शुभम भारद्वाज, ईश्वर यादव, मनोज साहू, कुन्तराम साहू पूर्व उपसरपंच, समारू राम भारद्वाज, इंदल साहू, शीतल साहू, खेलावन साहू, हरकु यादव सहित बहुत संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।