Star News

दोस्त के साथ हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए छात्र की बेरहमी हत्या…

add

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के समालखा में दोस्त के झगड़े में बीच-बचाव करना एक युवक को महंगा पड़ गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामला समालखा ब्लॉक से सामने आया है, जहांं गांव किवाना में दोस्त के साथ हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए 22 वर्षिय युवक को मारपीट कर रहे दूसरे पक्ष  के लोगों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया.

यह भी देखें – भिलाई/इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के छग प्रदेश प्रवक्ता मुकेश वर्मा ने एसपी को दी बधाई

परिजन गांव चुलकाना निवासी युवक को इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुचे जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के दोस्त का उसके पड़ोसियों के साथ पिछले कई समय से झगड़ा चला रहा था और इसी के चलते दोनों पक्षों में जोरदार विवाद हो गया.

यह भी देखें – रेत उत्खनन करते समय खदान धसकने से तीन मजदूरों की हुई मौत…

बीच बचाव में आए युवक सनी को गंभीर चोट आ गई ओर इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. हमले में 174 की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को राउंडअप करने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि चुलकाना के सन्नी और किवाना के आशीष के बीच दोस्ती थी.

सन्नी सोमवार की दोपहर नरायणा गांव में शादी समारोह में भाग लेने गया था. वहां से लौटते वक्त वह दोस्त आशीष के घर किताब लेने किवाना पहुंच गया. वहां आशीष का अपने पड़ोसी रोशन के परिवार के साथ विवाद चल रहा था.

यह भी देखें – NIT कालोनी में मिला युवक-युवती का शव, दोनों के सिर में गोली लगी…

बीच बचाव के दौरान विवाद बढ़ने से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इलाज के दौरान मौत आरोपित पक्ष के लोगों ने हथियार, ईंट, लाठी, डंडे आदि से उस पर हमला कर दिया. सिर और मुंह पर गंभीर

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart