सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी इलाके के दौरे पर हैं। वह सीधी क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से मिलने यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला इसी दौरान बड़े हादसे से बच गया।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में प्रदेश के मंत्री रामखेलावन पटेल, सीधी के एसपी और रीवा आईजी आदि बड़े अफसरों की गाड़ियां भी लगभग आगे-पीछे ही दौड़ रही थी। इसी बीच सीधी एसपी की गाड़ी मंत्री रामखेलावन पटेल की गाड़ी से टकरा गई।
यह भी देखें – छावनी पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआडियो को किया गिरफ्तार,जप्त किए 28600 रू.
इस प्रकार से मंत्री रामखेलावन पटेल की गाड़ी जरा असंतुलित हो गई और मंत्री की गाड़ी रीवा के आईजी की गाड़ी से जा टकराई। अभी तक की खबर यही है कि इस दुर्घटना में सभी सुरक्षित हैं। बड़ा हादसा नहीं हुआ।