सामाजिक व स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही ॐ सत्यम जन विकास समिति द्वारा आज कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी व महापौर धीरज बाकलीवाल थे।
समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर व सचिव दिलीप ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव दिलीप ठाकुर ने ॐ सत्यम जन विकास समिति के 25 वर्षो के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
यह भी देखें – राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का 10 जन. को सतनाम भवन सेक्टर 6 में किया जा रहा आयोजन
कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल मे हमारे जनप्रतिनिधियों विधायक अरुण वोरा, इंद्रशाह मंडावी, महापौर धीरज बाकलीवाल के साहस व कार्य जनसेवा में सतत दिनरात उनके कार्यो को हम नही भूल सकते। ये सही अर्थों में हमारे जनसेवक व कोरोना योद्धा है।
विधायक एवं छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने मुख्य अतिथि के आसन्दी से कहा कि सतत जनसेवा और क्षेत्र का चहुमुंखी विकास मेरे जीवन का लक्ष्य है।
यह भी देखें – 2 लोगों की शराब पीने से मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर
आज कोरोना जैसे गंभीर संक्रामक बीमारी से लड़ते हुए हमारे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर हम अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। गंभीर कोरोना काल में जब लॉकडाउन हुवा, लोगो को उस दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा।
तब हमने अपने विधायक निधि से और महापौर धीरज बाकलीवाल व सभी पार्षदों की निधि से जरूरतमंद लोगो को आवश्यक खाद्य सामग्री,खाने पीने की चीजें व अन्य सहयोग प्रदान किये।
यह भी देखें – बिलासपुर करबला में युवक पर चला चाकू, पुलिस जांच में जुटी
इस दौरान हमारी सरकार के साथ साथ सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगातार लोगो की सेवा की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ निगमकर्मियों ने भी कोरोना काल मे लगातार लोगों को आवश्यक वस्तुये उपलब्ध कराए व सेवा की।
स्वस्थ सुंदर साफ व खुशहाल दुर्ग हमारी प्राथमिकता है। आज हम कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं। संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि ॐ सत्यम जन विकास समिति जनसेवा व समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है।
यह भी देखें – दुकानदार ने 4 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
कोरोना जैसे गंभीर संक्रामक बीमारी से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा,किंतु इस कठिन समय में हमारे चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों सहित सेवा के कार्य में लगे अन्य लोगों ने जो योगदान दिया वह काबिलेतारीफ है।
आज हम उनका सम्मान कर रहे यह बहुत ही खुशी की बात है। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन पी बालकिशोर, डॉक्टर विश्वनाथ यादव वी वाय हॉस्पिटल,
यह भी देखें – छग : रायपुर में मैरिज ब्यूरो की आड़ में नाबालिगों का करते थे तस्करी, हुआ पर्दाफाश
बलराम साहू, सरिता मिंज, संजय बालबेंद्रे, श्रवण दोनरिया, अरुण पवार, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, राजू राजपूत, ममता शिंदे, रघु ठाकुर, मनोज यादव, आरती साहू का सम्मान किया गया।
डॉक्टर विश्वनाथ यादव वी वाय हॉस्पिटल ने विधायक अरुण वोरा इंद्रशाह मंडावी व महापौर धीरज बाकलीवाल का भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रेषक
दिलीप ठाकुर ,सचिव ॐ सत्यम जन विकास समिति दुर्ग कार्यकारणी सदस्य जीवनदीप समिति दुर्ग