Star News

प्रगतिशील छग सतनामी समाज ने गाँव चलो युथ जोड़ो अभियान किया शुरु

add

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे जी के आदेशानुसार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा गाँव चलो युथ जोड़ो अभियान का शुरुवात किया गया है।

जिसमें विशेष कर महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महिला टीम का गठन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन सतीश जांगड़े महासचिव बिरगांव ब्लॉक के द्वारा किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉली टंडन रायपुर जिला ग्रामीण महिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, डॉ. एस के पात्रे वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, जितेंद्र आजाद शहर अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज,

यह भी देखें – युवती घर से भागकर प्रेमी के साथ कर ली शादी , इधर पुलिस कर रही थी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर तलाश

मोहन बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष ,तारण मतवारे मीडिया प्रभारी बिरगॉव ब्लाक बुजुर्गों व सभी महिलाएं हुई शामिल। बैठक में विशेष कर महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महिला टीम का गठन किये गए।

जिसमे अछोली से अध्यक्ष पद पर- श्रीमती मीना घृतलहरे,उपाध्यक्ष – श्रीमती संध्या गेन्द्र,श्रीमती सेवती चेलक,कोषाध्यक्ष श्रीमती कान्ति जांगड़े,सहसचिव श्रीमती उत्तरी जांगड़े,महासचिव श्रीमती रेखा जोशी जी को नियुक्ति प्रमाणपत्र देकर नियुक्त किया गया व सभी पदाधिकारियों को संगठित हो कर एक सशक्त समाज की रचना करने का शपत दिलवाया गया।

यह भी देखें – मेयर देवेंद्र की पहल से सेक्टर 3 इंटक कार्यालय परिसर में बनेगा डोम शेड… आज हुआ भूमि पूजन

समाज को विकास की ओर लेकर जाने के लिए शिक्षा, स्वस्थ,आर्थिक, राजनैतिक तौर से शशक्त किये जाना अतिआवश्यक है डॉली टंडन ने कहां की समाज मे महिलाएं भी पुरषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सहभागिता दें तभी एक वैकल्पिक समाज की रचना रची जा सकती है।

डॉ. एस के पात्रे जी ने बताया की शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो समाज को विकास की ओर लेकर जाता है,शहर अध्यक्ष जितेंद्र आजाद जी के द्वारा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा किये गए कार्यों से अभी महिलाओं को अवगत किये उन्होंने बताया कि कोविड 19 में भी बिना अपनी जान की परवाह किये बेसहारा लोगों को राशन बाटने का कार्य किया गया।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart