सुराना कॉलेज कैंपस में केला बाड़ी वार्ड में मोतीलाल वोरा कप 2021 रात्रि कालीन फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ पाटन की टीम विजय हुई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्ग शहर के लाडले विधायक श्री अरुण वोरा जी विशेष अतिथि पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी जी,
यह भी देखें – रायगढ़: कांग्रेस नेता के पोते का अपहरण, आरोपी ने बच्चे को चिप्स खिलाने के बहाने से बुलाया फिर..
दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी पार्षद भाई हमीद खोखर जी पूर्व पार्षद अल्ताफ भाई के अलावा कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे कार्यक्रम में खिलाड़ियों का और अतिथियों का सम्मान किया गया.
यह भी देखें – रायपुर: पुरानी बस्ती में आत्मदाह करने वाले युवक का वीडियो सामने आया कहा ‘मैंने आत्मदाह नहीं किया, मुझे जिंदा जलाया गया” है
विधायक श्री अरुण वोरा जी के कर कमलों द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजक भाई रियाजउद्दीन कुरैशी अधिवक्ता को उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई.