छत्तीसगढ़। राजिम में सरगी नाला के पास बुधवार रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार वैगनआर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरे ने फिंगेश्वर के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी देखें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में हादसा, इस मंत्री की गाड़ी को SP की गाड़ी ने मारी टक्कर, फिर..
कार में 3 पुरुष, 4 महिलाएं और 5 बच्चे सवार थे, जिनमें से किसी को भी कोई चोटें नहीं आई है। ये सभी छुरा से राजिम की ओर जा रहे थे,
जबकि बाइक सवार फिंगेश्वर की जा रहे थे। मृतकों के पास कोई आईडी प्रूफ मौजूद नहीं होने से पुलिस को शिनाख्ति में दिक्कतें आ रही है।