भिलाई। गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति गनियारी द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित लोक कला महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है, जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशों में भी है।
ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है। ऐसे वृहद आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष निर्मल कोसरे एवं उनके साथी बधाई के पात्र हैं। गनियारी के इस माटी को प्रणाम करता हूं जहां पद्मभूषण डॉ तीजनबाई जैसे कलाकार रहते हैं। गांव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है।
जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बनी है तब से गिल्ली, डंडा, भंवरा, बाटी को लोग जानने और पहचानने लगे हैं। 12 वर्षों से लगातार इस तरह का आयोजन होना निश्चित रूप से एक कठिन कार्य है, जिसके लिए काफी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। आने वाली पीढ़ी हमारे इन लोक कला को बारीकियों से जान सकते हैं।
यह भी देखें – एक युवक को दोस्त की बहन से प्यार करना पड़ा भारी, एक ही बात बार-बार कहते हुए चाकू से 56 वार कर मौत के घाट उतारा
समिति की मांग पर आयोजन के लिए प्रतिवर्ष ₹5 लाख संस्कृति विभाग से दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर मंत्री जी ने पद्मभूषण डॉ तीजन बाई, पद्मश्री डॉ आर एस बारले, पद्मश्री अनूप रंजन पांडे, सुश्री अमृता बारले, प्राध्यापक डॉ नत्थू तोड़े, डॉ दीपशिखा पटेल, डॉ बैरागी, सावंत राम बांधे, डॉ सीबीएस बंजारे, दिनेश जांगड़े, रामजी ठाकुर, जानकी पुरस्ते, बी.एल कुर्रे का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहां की छत्तीसगढ़ लगातार भूपेश सरकार के नेतृत्व में नया आयाम गढ़ रहे हैं। किसान, नौजवान, महिलाओं के साथ-साथ कलाकारों का भी विशेष खयाल रखा है। जिसका नतीजा है कि दिन-ब-दिन छत्तीसगढ़ में लोक कलाओं की वृद्धि हो रही है, जिसकी पहचान पूरे देश में है।
समिति के द्वारा लुफ्त विधाओं खड़ीसाज, बांस गीत जैसे विधाओं को मंच प्रदान करना निश्चित रूप से अपने आप में गौरव की बात है जिसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने किया। इस महोत्सव में बालोद का रामधुनी, गरियाबंद से कमार नृत्य, धमतरी का रामायण,
यह भी देखें – भिलाई: पुरैना के NSPCL पॉवर प्लांट में हुआ हादसा, इंजीनियर ड्रेन में गिरा
दुर्ग से जस गीत, बिलासपुर से तारा कुलकर्णी का सतनाम भजन, मुंगेली से पंथी नृत्य, राजनांदगांव से लोक संगीत धरोहर, टोमिन निषाद का पंडवानी, कांकेर का भजन, सूरजीडीह से चिकारा वादन एवं बालोद के कारी बदरिया ने रात भर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में पार्षद धर्मेंद्र कोसरे, गौरी बंजारे, राजकुमार गायकवाड, हेमंत कोसरे, राजू लहरें, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, पार्षद मोहन साहू, संतोष तिवारी, पप्पू चंद्राकर, राजेश बघेल, बालमुकुंद वर्मा अशफाक अहमद मोहम्मद आमिर युवराज कश्यप, जामुन पालिकाध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर,
उतई नगर अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्षगण हीरा वर्मा, प्रकाश ठाकुर, करीम खान, बहलराम साहू, आशीष वर्मा, कुंती लहरें, संतोष निषाद, विमला बंछोर, जीत सिंह, संतोष महानंद, दीपा चंद्राकर, नरेंद्र वर्मा सहित हजारों की तादाद में ग्रामवासी उपस्थित रहे।