Star News

मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

add

बिलासपुर। 27.02.2021 को प्रार्थी अपनी मोटर सायकल में विरेंद्र के साथ मेला से वापस आ रहे थे की रात्रि करीबन 11:30 बजे सरसेनी और सकर्रा के बीच हाईवा में बैठे 3 अज्ञात लडके प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने हाईवा को टिकाकर रोक दिया और उतरकर प्रार्थी से पैसा निकालो नहीं तो जान से मार डालेंगे बोलने लगे नही देने पर प्रार्थी और विरेंन्द को 2 लडके हाइवा मे बिठाया और एक लडके ने रामस्वरुप को मोटर सायकल मे बैठा कर सकर्रा ले गए,

विरेंद्र का मोबाईल छीन लिये और पैसा का मांग करने लगे प्रार्थी द्वारा हमारे पास पैसा नहीं है बोलने पर तीनों लडके बेल्ट से मारने लगे और वहीं पर बंधक बनाकर रखा था और घर से पैसा मंगाने पर प्रार्थिया ने अपने परिजनों को बुलवाया तब प्रार्थी का पिता मौके पर पहुचा जो 3000 हजार रुपये लेकर आया था पैसा को लड़कों को दे दिया फिर भी आरोपी और पैसा मांगने लगे पैसा न देने पर बेल्ट हाथ मुक्का,

डंडे से मारपीट करने लगे और चाकू निकाल कर मारने लगे जिससे प्रार्थी के चेहरे पर सिर के पीछे में चोट आयी और विरेंद्र को बेल्ट से मारने पर सिर में चोट आयी प्रार्थी और उसका साथी डरकर वहां से भाग गये और प्रार्थी का मोटर सायकल वहीं पर छुट जाने से मोटर सायकल को भी तोडफोड़ कर फेंक दिये। जिसकी सूचना थाने में मिलने से घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया गया,

यह भी देखें – भिलाई: पुरैना के NSPCL पॉवर प्लांट में हुआ हादसा, इंजीनियर ड्रेन में गिरा

दिये गये निर्देश पर अति.पुलिस अक्षीक्षक उमेश कश्यप शहर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन स्नेहिल साहू के कुशल मार्ग निर्देशन पर बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की पता साजी में जुट गये बताये हुलिए के अनुसार टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई.

प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपियों द्वारा शराब का सेवन किया गया था, जिसके कारण में अधिक नशे में थे, इसी आधार पर आरोपियों की उपस्थिति घटनास्थल के आसपास होने की संभावना भी पतासाही के दौरान घटना में प्रयुक्त हाइवा ग्राम सकर्रा मे दुर्घटना होने का बात पता चली मौक़े पर उक्त वाहन को बरामद किया गया जो की दिनांक 25.02.2021 के रात्रि थाना सकरी क्षेत्रांतर्गत लूट किया गया था उक्त आरोपियों की तलाश की गई.

जिसके लिये ग्रामीणों का सहयोग लिया गया जिन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी, घटना कारित किये आरोपियों के हुलिए एवं घटना के आधार पर ग्राम सकरी के एक व्यक्ति के यहां सकरी व पिछले 02-03 दिन मे नशा किए हुए घूमने की बात, पता चली जिसके आधार पर सकर्रा में दबिश दिया गया जो एक साथ में आरोपी जितेन्द्र सूर्यवंशी मिला जिसके साथ राकेश ध्रुव व एक नाबालिक मिला जिससे पूछताछ करने पर स्वयं को निर्दोश होना बताया,

यह भी देखें – गाड़ी में बैठे व्यवसायी की पत्नी से उच्चकों ने उड़ा लिए 13 लाख रुपए

परंतु गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर लूट से छीना गया मोबाईल व पैसा तथा चाकूनूमा हथियार बरामद किया गया, पुनः पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया ट्रक लूटने की घटना को भी स्वीकार किये तथा घटना का मास्टर माइंड 15 वर्षीय नाबालिक था जिसे नशे के लत के चलते उनके पिता ने भी उसे घर से अलग कर दिया था,

नाबालिक विशाखापट्टनम में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहा था,परंतु नशे की लत के कारण लूट मारपीट जैसे गंभीर घटना को अंज़ाम देने लगे, अपने व्यक्तिगत प्रमाण का उपयोग कर पुराने राकेश ध्रुव से और जितेन्द्र सूर्यवंशी से दौरती की और लूटपात का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया आरोपियो को पुलिस ने सूचना पर फास्ट रिएक्शन करते हुये,

रात में ही 4- 5 बजे के आसपास गिरफ्त में ले लिया गया था, सकरी ट्रक लूट में मामले में भी लगातार पुलिस केस केक करने मे लगी थी इस दौरान क्षेत्र में लगे सभी सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन कर लिया गया था जिससे यह स्पष्ट हो चुका था कि ट्रक लूट के बाद क्षेत्र से बाहर नहीं गई थी टीम सक्रिय होने के कारण है उक्त आरोपी पकड़ में आ सके.

bilaspur reporter
बिलासपुर से हरीश माड़वा की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart