
उत्तर प्रदेश में मऊ के मधुबन नगर पंचायत से शासन द्वारा मनोनीत सभासद द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गालियां व अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद उसे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब हो कि मऊ जनपद के मधुबन नगर पंचायत क्षेत्र में शासन द्वारा मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित ने गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गालियां व अभद्र टिप्पणियां की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
यह भी देखें – प्रेम विवाह से नाराज भाई ने मोहल्ले पर ही कर दिया हमला, अर्धसैनिक बल तैनात
इसके बाद उक्त सभासद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने उक्त सभासद की भाजपा पार्टी से प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने का आदेश जारी कर दिया।
